November 23, 2024

12 दिवसीय ‘नूपुर’ कार्यशाला का आयोजन

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने हेतु आगामी 30 नवम्बर 2024 तक HREX पोर्टल https://hrex.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं।

Faridabad/Alive News: उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा 12 दिवसीय शास्त्रीय नृत्य कथक तथा भरतनाट्यम् पर आधारित  कार्यशाला ‘नूपुर’ का आयोजन करवाने जा रहा है , जिसके लिए एक दिवसीय ऑडिशन का आयोजन किया जायेगा। आवेदन 15 जुलाई 2024 तक विभाग की ईमेल आईडी artandculturalaffairshry@gmail.com पर प्राप्त किये जायेंगे। आवेदन में नाम, विधा, आयु, जन्म तिथि, स्थान (जिला), पिता का नाम, मोबाइल नं., ईमेल सहित भेजें।

डिशन एवं कार्यशाला में केवल हरियाणा मूल के युवा और उभरते कलाकार जिनकी आयु 15 से 35 हो भाग ले सकते हैं। ऑडिशन में चयनित कलाकार ही अंतिम कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे। कमेटी द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा। आवेदन के लिए मूल दस्तावेज (आधार कार्ड, बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ, कैंसल चेक, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो) तथा उनकी प्रतियां साथ लेकर आएं। शास्त्रीय कत्थक नृत्य तथा भरतनाट्यम ऑडिशन में भाग लेने हेतु कोई यात्रा / दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा। जो कलाकार पूर्व में आवेदन कर चुके है उन कलाकारों को पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।