January 23, 2025

सिकरोना पुलिस ने वाहन चोर किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद

Faridabad Alive News: वाहन चोरी करने वाले आरोपी को निरोधक शाखा सिकरोना की टीम ने गिरफ्तार किया है।आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकल बरामद की गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फारुख (21) वासी नजदीक गांव गौछी का रहने वाला है। आरोपी को वाहन चोरी निरोधक शाखा की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सोहना टी-पॉवईंट सेक्टर-23 से गिरफ्तार किया है।

आरोपी से पूछताछ के दौरान टाऊन पार्क सेक्टर-12 से चोरी की गई मोटरसाइकिल को आरोपी के घर से बरामद किया गया है। आरोपी पर पूर्व में भी एक टैंकर चोरी का मामला दर्ज है। जिसमें आरोपी जमानत पर चल रहा है। आरोपी मोटरसाइकिल को बेच कर पैसे कमाना चहाता था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।