November 23, 2024

शहर में चारों तरफ लगे गंदगी के ढे़र, प्रशासन मौन तो जनप्रतिनिधि गायब

Faridabad/Alive News: बल्लभगढ़ में बृहस्पतिवार को आमजन की मांग ‘पोल-खोल अभियान’ के तहत शहर में स्वच्छता को लेकर दौरा किया गया। इस क्रम में अमजन ने मोहना रोड़ स्थित पंजाबी धर्मशाला के नजदीक लगे कूड़े-गंदगी का ढेर, गुरुग्राम कैनाल, गुर्जर चौक के अलावा शहर में लगभग सात स्थानों पर पहुंचे जहां गंदगी पर अवारा पशुओं का जमावड़ा था। वहां बदबूदार माहौल होने से आवागमन करने वाले लोगों ने मुंह पर कपड़ा लगाया हुआ था।

इस कड़ी में कुड़े-करकट के आसपास रहने वाले लोगों ने जमकर मौजूदा सरकार के खिलाफ भड़ास निकाते हुए कहा कि अब नगर निगम प्रशासन और नेता आमजन की सुनने को तैयार नहीं है बार-बार शिकायतें करने पर भी अधिकारी व कर्मचारी कूड़ा नहीं हटाते है अगर कूड़ा हटाते है तो आधा-अधूरा कूड़ा हटाते है जबकि वहां हो रहे बदबूमय माहौल के साथ रहना मुश्किल हो रहा है। इन रास्तों से गुजरने वाले लोग बदबू होने से मुंह पर कपड़़ा ढक कर चलने को मजबूर है।