December 25, 2024

गुलशन ने चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रीमियर लीग जीतकर रचा इतिहास

Faridabad/Alive News: सीए विजय गुप्ता फरीदाबाद CAFIRST द्वारा आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स प्रीमियर लीग CAPL-3 के फाइनल्स में गुलशन XI, फरीदाबाद ने MMC XI, फरीदाबाद को बहुत ही कड़े और रोमांचक मुकाबले में हराकर CAPL-3 विनर्स कप को अपने नाम किया।MMC XI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 187 रन बनाए। इसके मुकाबले में गुलशन XI ने शानदार तरीके से 4 विकेट रहते हुए इस लक्ष्य को प्राप्त किया। मुकाबला बड़ा कड़ा और रोमांचक रहा।

चार दिनों तक चलने वाला CAPL-3 का आयोजन लॉईस क्रिकेट ग्राउंड, सेक्टर 74 फरीदाबाद में हुआ। इस टूर्नामेंट में करनाल, दिल्ली, गुरुग्राम, पानीपत, पलवल और फरीदाबाद की 16 टीमों और 250 CA खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इतनी बड़ी संख्या में 250 CA खिलाड़ी, जो अपने व्यस्त करियर में व्यस्त रहते हैं, ने समय निकाला और खेला, यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।क्रिकेट जगत की एक ऐप CrickHeroes पर इन चार दिनों तक यह इवेंट लाइव चला, जिसे 11,965 दर्शकों ने देखा, जो सभी के उत्साह को दर्शाता है।इस आयोजन की सफल समाप्ति के लिए CA विजय गुप्ता फरीदाबाद CAFIRST से सभी प्रतियोगियों, खिलाड़ियों, दर्शकों एवं सहयोगी साथियों का हार्दिक धन्यवाद किया।विजय गुप्ता, जो ICAI के पूर्व सेंट्रल काउंसिल मेंबर हैं, ने कहा कि CAPL-3 का यह आयोजन न केवल क्रिकेट के प्रति हमारे प्रेम को दर्शाता है बल्कि यह भी सिद्ध करता है कि CA समुदाय किस तरह एकजुट होकर चुनौतीपूर्ण क्रिकेट को खेल सकता है।