January 15, 2025

कम माक्र्स आने पर टीचर करता था लड़कियों के साथ …

Karnal/Alive News : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक टीचर क्लासरूम में स्टूडेंट्स को बेरहमी से पीट रहा है। बताया जा रहा है कि कम माक्र्स आने के बाद टीचर बच्चों और लड़कियों की भी ऐसे ही पिटाई करता है। कुछ स्टूडेंट्स ने पिटाई को शूट कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद क्या कहा टीचर ने…
– हरियाणा के करनाल जिले का रहने वाला प्रदीप अरोड़ा कई सालों से इंग्लिश की कोचिंग चला रहे हैं।
– इससे पहले वह इंडियन नेवी में थे और 1999 में रिटायर होने के बाद से बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रहे हैं।
– वीडियो वायरल होने के बाद इस बारे में प्रदीप ने कहा कि स्टूडेंट्स में डिसिप्लिन और अच्छे माक्र्स के लिए यह करना जरूरी है।
– उन्होंने कहा कि पहले स्टूडेंट्स को प्यार से समझाते हैं, लेकिन जब वे नहीं सुधरते तब हमें ऐसा करना पड़ता है।
– मामले के सामने आने के बाद पेरेंट्स और कुछ अन्य टीचर्स ने कहा कि ऐसे टीचर पर कार्रवाई होनी चाहिए।

स्टूडेंट्स को पीटने के लिए देते हैं ऐसे एक्सक्यूज
– इस बारे में स्टूडेंट्स ने बताया कि अगर कोई बच्चा लेट आता है या उसका टेस्ट में एक नंबर भी कम आता है या कोई होमवर्क नहीं करता तो उसकी पिटाई होती है।
– स्टूडेंट्स ने कहा कि ये टीचर बच्चों को डिफेन्स के अनुशासन सिखाने के लिए भी पीटते हैं।