November 23, 2024

समाधान शिविर में आमजन की समस्या का हो रहा है निदान: डॉ आनंद शर्मा

Faridabad/Alive News: जिला प्रशासन द्वारा आमजन की शिकायतों के त्वरित व प्रभावी समाधान के लिए समाधान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में काफी संख्या में नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे जिनकी सुनवाई अतिरिक्त उपायुक्त आनंद शर्मा द्वारा की गयी। इस दौरान एसडीएम फरीदाबाद शिखा, डीसीपी ट्राफिक उषा देवी, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह, ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य वजीर सिंह डागर शिविर में मौजूद रहे। मौके पर जिन समस्याओं का समाधान हो सकता था उनका त्वरित समाधान किया गया। शिकायतों का मौके पर ही निदान पाकर नागरिक संतुष्ट नजर आए और कहा कि सरकार की ये बेहतर प्रयास है जिसके द्वारा शिकायतों का बिना विलंब समाधान संभव है।

समाधान शिविर के दौरान नागरिक परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड की समस्याओं के अलावा पुलिस विभाग से जुड़ी समस्याएं भी लेकर पहुंचे। मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित शिविर में 38 शिकायतें आई। एडीसी ने 18 शिकायतों का त्वरित निवारण कर 20 शिकायतों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर समाधान शिविर में आ रहे हैं और जिला प्रशासन समस्याओं के निदान को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। आमजन की समस्याओं को लेकर जिला के अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार द्वारा समाधान शिविर को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं जिनकी पालना सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि जिन समस्याओं का मौके पर निदान संभव नहीं होता उनके समाधान के लिए निर्धारित समय में समाधान किए गए हैं। इसके अलावा नीतिगत मामलों से संबंधित समस्याओं के बारे में उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है।