Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच 48 की टीम ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी चोरी के दो मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम फहीमुद्दीन उर्फ फहीम उर्फ बुचा है जो धोज का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी से जब मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गए तो वह प्रस्तुत नहीं कर सका।
मामले में गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि यह मोटरसाइकिल उसने अपने साथी मऊ से 8000 रुपए में खरीदी थी जिसका मुकदमा मई 2024 में सारन थाने में दर्ज किया गया था। आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी चोरी के तीन चार मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।