September 28, 2024

फरीदाबाद वासियों को बारिश के बाद तपती गर्मी से मिली राहत

Faridabad/Alive News: पिछले कुछ दिनों से फरीदाबाद में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को आखिरकार राहत मिली है। शनिवार दोपहर बारिश ने पूरे शहर का मौसम खुशनुमा बना दिया है।

लोगों ने ताजगी भरी हवा का आनंद लिया। जगह-जगह पेड़ों की पत्तियों पर टपकती पानी की बूंदों ने मानो धरती पर मोती बिखेर दिए हों। बारिश के बाद की ठंडी हवा और ताजगी भरी खुशबू ने लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया। हरियाली और भी अधिक चमकदार हो गई है, पेड़-पौधों मे नई जान आगई है। बारिश के बाद, आज का दिन साफ नीला आसमान लेकर आया है। स्वच्छ और ताजगी भरी हवा ने शहर के प्रदूषण स्तर को काफी हद तक कम कर दिया है।

फरीदाबाद में बारिश के बाद आई इस ठंडक ने न केवल मौसम को सुहाना बना दिया है, बल्कि लोगों के चेहरों पर मुस्कान भी लौटा दी है। अब सभी उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में भी ऐसा ही मनमोहक मौसम बना रहेगा और लोगों के अलावा पशु- पक्षी, जीव- जन्तुओं को भी गर्मी से राहत मिलेगी।