January 23, 2025

ग्रेफा ने नहरपार हो रहे अतिक्रमण को लेकर ज्वाइंट कमिश्नर को दी शिकायत

Faridabad/Alive News : नहर पार ग्रेटर फरीदाबाद एसोसिएशन ने नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर को शिकायत देकर सड़क के दोनों ओर हो रहे अतिक्रमण को लेकर चिंता जताई है और उससे उसे हटाने की मांग की है।

ग्रेटर फरीदाबाद एसोसिएशन के महासचिव विकास खत्री ने लिखित शिकायत बताया कि सेक्टर 88 में महाराणा प्रताप चौक से लेकर एडोर समृद्धि चौक तक खेड़ी रोड के दोनों तरफ अवैध कब्जे हो रहे हैं, जिसके कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को दो चार होना पड़ रहा है।

सड़को पर अवैध पार्किंग की वजह से स्थिति और ज्यादा विकराल होती जा रही है।एसोसिएशन की मांग है कि सड़क किनारे अवैध पार्किंग रेहड़ी पटरी और अवैध अतिक्रमण हटाए जाए।

सुबह और शाम के साथ साथ अब दोपहर के समय में भी सड़कों पर चौपहिया वाहन, ट्रक, बस जैसे वाहनों का सड़क पर कब्जा रहता है। इसके चलते सड़क पर पैदल चलने वाले आम लोगों को परेशानी के साथ-साथ दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में नगर निगम अधिकारियों को अतिक्रमण करने वाले वाहन चालकों व रेहड़ी चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।