April 24, 2025

अवैध हथियार बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : अवैध हथियार बेचने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी को पुलिस ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर 3/4 के एरिया से काबू किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अजय उर्फ लाला गांव पाली का रहने वाला है। आरोपी ने कुछ दिन पूर्व अपने गांव के ही राजेन्द्र को एक देसी पिस्तौल व 2 जिंदा रोंद बेचे थे। जो आरोपी राजेन्द्र को पूर्व में अपराध शाखा टीम ने देसी पिस्तौल व जिंदा रोंद सहित गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।

आरोपी अजय से पूछताछ में सामने आया था कि आरोपी के पास देसी पिस्तौल व जिंदा रोंद उसके मामा के थे। उसके मामा की कुछ समय पहले ही मृत्यु हुई है। आरोपी को मुकदमें में पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।