April 23, 2025

चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में बाल-बाल बची युवती की जान

Mumbai:  लोनावला रेलवे स्टेशन पर एक युवती की जान बाल-बाल बच गई. यह घटना रविवार सुबह की है. सीसीटीवी में कैद हुई इस घटना में दिख रहा है कि युवती चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करती है और इस दौरान उसका दुपट्टा ट्रेन में फंस जाता है.

लड़की ट्रेन और प्लेटफ़ॉर्म के बीच आ जाती है. कुछ सेकेंड के लिए वहां फंसी रहती है, लेकिन तभी एक पुलिसकर्मी पवन तावड़े ने खींचकर उसे बाहर निकाला और उसकी जान बचा ली. ये घटना एक बार फिर संदेश देती है कि चलती ट्रेन से उतरने या चढ़ने की कोशिश करना कितना खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकता है.