November 24, 2024

फर्जी मार्कशीट से जिला पार्षद बने वार्ड नंबर-7 के पार्षद पर सरकार ने की कड़ी कार्रवाई

Jind/Alive News: धोखाधड़ी से जिला पार्षद बने वार्ड नंबर 7 से अंग्रेज ऊर्फ धोला मांडी पर सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पद से हटाया। मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री की अप्रूवल के बाद अपर मुख्य सचिव ने पत्र जारी कर बताया फर्जी मार्कशीट पर चुनाव लड़ा था।

इससे पहले भी अंग्रेज ऊर्फ धोला मांडी पर 420 धोखाधडी के मुकदमें भी दर्ज हो चुके हैं। डायरेक्टर पंचायत, डीसी, सीईओ, जिला परिषद, एसडीएम की रिपोर्ट पर कार्रवाई की जा रही है।
अनुराग खटकड़ की शिकायत पर धोला मांडी को पद से हटा दिया गया है।

अनुराग खटकड़ द्वारा लगाए गए सभी आरोप में मिली सच्चाई के बाद सरकार ने अंग्रेज ऊर्फ धोला मांडी पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया।