December 25, 2024

वाहन चोर गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : वाहन चोरी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी को पुलिस ने गुप्त सूत्रों द्वारा गौंच्छी रोड से काबू किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सद्दाम जीवन नगर पार्ट-2 का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से चोरी की मोटरसाइकिल सहित गौच्छी रोड से काबू किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने मोटरसाइकिल को झाडसैंतली से प्रयोग करने के लिए चोरी किया था। आरोपी प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।