January 10, 2025

अच्छी सेहत के लिये डॅा. पंकज डावर ने उपाये बताये

Faridabad/Alive News : आज जैन भवन सैक्टर 7 ई में पंजाबी फेडरेशन व बेटी बचाओ अभियान के सौजंनय से अध्यक्ष वासदेव अरोड़ा की अध्यक्षता में सर्वदोय के डाक्टर पंकज डावर ने अच्छे स्वास्थय , गर्दन व पीठ दर्द ने होने के उपाये बताये । सबसे पहले वासदेव अरोड़ा ने डॅा. पंकज डावर का स्वागत किया और वहां उपस्थित गणमान्य सजनों का स्वागत किया । समाज सेवी हरीश चन्द्र आज़ाद ने मंच संचालन करते हुए बताया कि इस तरह के कैम्प से लोगों का अपने स्वाथय का ध्यान रखने के उपाये मिलते हैं जिससे हम किसी बिमारी से दूर रहने के उपाये जान सकते हैं ।

डॅा. पंकज डावर ने बहुत अच्छे तरीके से गर्दन व पीठ दर्द ने होने के व्यायाम बताये और अच्छी सेहत के लिये स्वछन खाना बताया। उन्होने उपस्थित लोगों को बिमारियों से बचने के लिये कई जानकारीयां बताई जिससे इन छोटी मोटी बिमारियों से बचा जा सके । स्वास्थ सचेत कैम्प में सैक्टर 7 ई के प्रधान अजय बहल व उनकी टीम ने कार्यक्रम की व्यवस्था की, गोल्डन ऐज पीपुल से तिलकराज शर्मा, महेश गुप्ता, आर के शर्मा, सतीश गुप्ता, बिहार के पूर्व विधायक बी के तिवारी, हरीश चन्द्र आज़ाद, मार्किट कमेटी के चेयरमेन सरदार अजीत सिहं, मनोहर चौहान, मलिक जी, अरूण कनौदिया, हरविन्द्र सोनी, राम मेहर गोयल, ब्रिजेश कुमार, चरणजीत सिहं, किशन गांधी, रविन्द्र भ्याना, जगदीश अरोड़ा, किशन मुंजील, मानू, अजय ढींगड़ा आदि का स्वागत किया गया ।