December 25, 2024

आंखो की रोशनी बढ़ाने के लिए करे ये चार योगासन, नही लगाने पड़ेगे चश्में

Lifestyle/Alive News : दिनभर फोन और लैपटॉप चलाने की वजह से आंखों पर काफी जोर पड़ता है। यही कारण है कि आजकल छोटे-छोटे बच्चों को भी चश्मे चढ़ रहे हैं। स्क्रीन टाइम ज्यादा होने की वजह से अक्सर आंखों का लाल होना, दर्द, खुजली और ड्राईनेस जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं। इन परेशानियों की वजह से व्यक्ति के रोजमर्रा का जीवन भी काफी प्रभावित होता है। इसलिए आंखों को हेल्दी रखना बेहद जरूरी होता है। इस समस्या से बचाव में योग काफी कारगर साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे योगासनों के बारे में बताने वाले हैं, जिनसे आंखों की रोशनी बढ़ाने में काफी मदद मिल सकती है।

दिनभर टीवी, लैपटॉप और फोन की स्क्रीन पर देखने की वजह से आंखों का स्ट्रेन बढ़ता है। ऐसे में इस तनाव को कम करने में यह आसान काफी मदद कर सकता है। इस आसन को करने के लिए जमीन पर पैर सीधे करके बैठ जाएं। इसके बाद गहरी सांस लेते हुए अपने हाथों को सीधा करके आगे की ओर झुकें। इसके बाद कोशिश करें कि बिना घुटनों को मोड़े, अपने हाथों से पैरों के अंगूठों को छूने की कोशिश करें और अपनी नाक से घुटने छूने का प्रयास करें।

इस प्राणायाम से आंखों का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इससे आपकी आंखें काफी हेल्दी होती हैं। इस आसन को करने के लिए पद्मासन लगाकर बैठ जाएं और अपनी आंखें बंद करें। इसके बाद तेजी से सांस को अंदर लें और बाहर छोड़ें। ऐसा आपको अपने पेट की मांसपेशियों का इस्तेमाल करते हुए करना है, ताकि हवा दबाव के साथ बाहर जाए।

इस आसन से आपके सिर का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे आंखों तक सही मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचता है और तनाव कम होता है। इस आसन को करने के लिए अपने पैरों को फैलाकर खड़े हो जाएं। अब आगे की तरफ वी आकार बनाकर झुकें और अपने हाथों की हथेलियों को जमीन पर रखें। इस दौरान कोशिश करें कि आपकी रीढ़ की हड्डी बिल्कुल सीधी रखें।

बालासन आपकी आंखों का तनाव कम करने में मदद करता है। इस आसान को करने के लिए अपने घुटनों के बल बैठ जाएं और अपने हाथों को सीधा करके सामने की तरफ झुकें और अपने माथे को जमीन से लगाएं और अपनी हथेलियों को फैलाकर जमीन पर रखें।