Rohtak/Alive News : रोहतक से पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा व हुड्डा में चल रही जुबानी जंग के बाद अब चुनाव के समय सुलह हो गई है। हरियाणा से कांग्रेस के इकलौते राज्यसभा सांसद एवं रोहतक लोकसभा से उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा व सुभाष बत्रा मंच पर एक साथ आए।इससे पहले सुभाष बत्रा, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ जमकर बयानबाजी करते रहे हैं और उन पर निशाना साधते रहे हैं।
इस सुलह का कारण पंजाबी कल्याण बोर्ड के गठन पर सहमति बनना बताया जा रहा है। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बयान जारी करते हुए हरियाणा में पंजाबी कल्याण बोर्ड के गठन का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर प्राथमिकता के आधार पर यह कार्य करेंगे।
बोर्ड के अध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा। दरअसल, दीपेंद्र हुड्डा के लिए वोट मांगने पहुंचे वरिष्ठ नेता सुभाष बत्रा ने चुनावी सभा में यह प्रस्ताव रखा। विधायक भारत भूषण बत्रा ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया।