November 25, 2024

एल्पिस स्कूल में विद्यार्थियों को चुनाव के प्रति जागरूक करने के लिए मॉनिटर इलेक्शन कार्यक्रम का आयोजन

Faridabad/Alive News : जीवन नगर पार्ट -2 स्थित एल्पिस कॉन्वेंट स्कूल में लोकसभा चुनाव की तर्ज पर क्लास मोनिटर को चुनने के लिए चुनाव कराया गया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान तीसरी से बारहवीं क्लास के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस चुनाव प्रक्रिया की निगरानी स्कूल अध्यापिका प्रियंका और नीतू राणा ने की और अध्यापिका प्रीति, लक्ष्मी व अंजली को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया।

क्लास मोनिटर को चुनाव प्रक्रिया से चुनने की तैयारी करीब चार दिन पहले से शुरू की गई थी। 18 मई को सभी क्लास से तीन-तीन विद्यार्थियों ने अपनी पार्टी के सिम्बल के आधार पर नामांकन भरा और 19 मई को सभी नामांकन करने वाले उम्मीदवारों (विद्यार्थियों) को चुनाव चिन्ह दिए गए।

स्कूल की अध्यापिका (निर्वाचन अधिकारी) प्रीति, लक्ष्मी व अंजली ने बताया कि इस चुनाव प्रक्रिया के तहत तीन पार्टी बनाई गई थी, जिसमें पहली ‘भारत माता पार्टी’, दूसरी ‘वंदे भारत पार्टी’ और तीसरी ‘उज्जवल भारत पार्टी’ (काल्पनिक नाम) शामिल रही। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पहली ‘भारत माता पार्टी’को ‘तिरंगा’ चिन्ह, दूसरी ‘वंदे भारत पार्टी’ को ‘अशोक स्तंभ’ चिन्ह और तीसरी ‘उज्जवल भारत पार्टी’ को ‘अशोक चक्र’ चिन्ह दिया गया।

आज मंगलवार को सभी कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने-अपने क्लास मोनिटर को वोट किया। प्रत्येक कक्षा में करीब 40 से 50 विद्यार्थियों ने वोटिंग की। इसके बाद परिणाम घोषित किया गया, जिसमें तीसरी कक्षा के प्रियांश 11 वोट लेकर भारत माता पार्टी से विजय होकर क्लास के मोनिटर बने। चौथी क्लास के कुलदीप 9 वोट लेकर वन्दे भारत पार्टी से विजयी होकर क्लास के मोनिटर बने। पांचवी क्लास के अखंड 7 वोट लेकर वन्दे भारत पार्टी से विजयी होकर मोनिटर चुने गए, छठी क्लास की प्राची 14 वोट लेकर वन्दे भारत पार्टी से विजयी होकर मोनिटर बनी।  सातवीं क्लास के अंश वर्मा 18 वोट लेकर उज्जवल भारत पार्टी से विजयी होकर मोनिटर बने, आठवीं क्लास के दक्क्ष 11 वोट लेकर वन्दे भारत पार्टी से विजयी होकर मोनिटर बने, नौवीं क्लास के विक्की 9 वोट के साथ भारत माता पार्टी से विजयी होकर मोनिटर बनाए गए, दसवीं क्लास के प्रिंस कुमार 9 वोट से विजयी होकर वन्दे भारत पार्टी से मोनिटर बने, ग्यारहवीं क्लास के मनजीत 10 वोट से वन्दे भारत पार्टी से विजयी होकर मोनिटर बनाए गए और बारहवीं क्लास की प्रियंका ने वन्दे भारत पार्टी से 6 वोट से जीत हासिल कर मोनिटर बनी।

स्कूल के प्रिंसिपल राजेश मदान ने बताया है कि लोकसभा चुनाव की तर्ज पर स्कूल में क्लास मोनिटर इलेक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को चुनाव प्रक्रिया का ज्ञान देना था। उन्होंने बताया कि सभी विद्यार्थियों ने मत पेटी में अपने वोट डालकर अपने मोनिटर को चुना। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के तहत चुनाव कराकर चुनाव के प्रति बच्चों को जागरूक करना था।