Faridabad/Alive News: एक मां का बच्चे पर टॉर्चर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पिता और बच्चे की शिकायत के बाद महिला के खिलाफ सूरजकुंड पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया है। घटना सूरजकुंड के चार्मवुड विलेज की बताई जा रही है, महिला पेशे से डॉक्टर बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 वर्षीय बच्चा दिल्ली के निजी स्कूल में पढ़ता है। बच्चा पढ़ाई में काफी अच्छा है और अपनी कक्षा में प्रथम आता है। बच्चे की मां बेवजह उसकी पिटाई करती है। पिता द्वारा रोकने पर खुद आत्महत्या और बच्चे को जहर देने को धमकी देती है, जिससे पति कुछ कह नहीं पा रहा था।
क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वायरल वीडियो में मां अचानक अपना पर्स बैड पर फेंकती है और कुर्सी पर बैठे बच्चे को पीटने लगती है। बच्चा खुद को बचाने की कोशिश करता है कि तभी वह छाती पर चढ़कर बैठ जाती है और बच्चे को बुरी तरह पीटती दिखाई दे रही है। दरअसल, महिला का विवाह साल 2007 में हुआ था। महिला पेशे से डॉक्टर तथा उनके पति कारोबारी हैं। शादी के बाद पति पत्नी में अनबन शुरू हो गई। आरोप है कि महिला झगड़े का गुस्सा बच्चे की पिटाई करके निकालती रहती है। इस घटना से दुखी पति ने अपने बेटे को साथ लेकर पत्नी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है।
महिला के खिलाफ केस दर्ज
महिला के खिलाफ उसके पति और बच्चे ने फरीदाबाद की चाइल्ड वेलफेयर कमेटी में शिकायत की है। सीडब्ल्यूसी ने बच्चे के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। कमेटी के आदेश पर बच्चे की मां के खिलाफ 19 अप्रैल को क्रूरता करने का मामला दर्ज हो गया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले के जांच अधिकारी फूल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वीडियो सहित अन्य तथ्य एकत्रित किए गए है। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।