Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी संदीप दहिया की टीम में अवैध हथियार के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।बता दें कि आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा न जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मुकेश उर्फ सनी है जो उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद में मुझेड़ी गांव में किराए पर रहता है। आरोपी आईएमटी में एक कंपनी में ड्राइवरी करता है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को अवैध हथियार सहित आईएमटी एरिया से काबू किया था।
आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ सदर बल्लभगढ़ थाने में अवैध हथियार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी 20-25 दिन पहले बुलंदशहर गया था जहां से वह 6000 रूपए में इसे खरीद कर लाया था। आरोपी ने बताया कि हवाबाजी और अपने दोस्तों में धाक जमाने के लिए यह देसी कट्टा लेकर आया था पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।