December 26, 2024

एल्पिस कॉन्वेंट स्कूल में 57 बच्चों ने हासिल किया प्रथम स्थान, 10 बच्चे रहे मेरिट

Faridabad/Alive News : जीवन नगर पार्ट-2 स्थित एल्पिस कॉन्वेंट स्कूल में दसवीं कक्षा हरियाणा बोर्ड के बच्चों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। जिसमें से 10 विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया और 57 बच्चों ने दसवीं कक्षा की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने अभिभावकों व स्कूल का नाम रोशन किया।

कुमकुम 93प्रतिशत, हिमांशु 92.4प्रतिशत प्रिंस गुप्ता 89.2प्रतिशत, विकास कुमार 82.2प्रतिशत , अंशिका कुमारो 87.6प्रतिशत अभय 86.4प्रतिशत, लोकेश 85.2प्रतिशत , तरुण नगर 82.2प्रतिशत, सुदेश खान 82.2 प्रतिशत और कुनाल ने 80.8प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

स्कूल के प्रिंसिपल राजेश मदान ने बताया कि स्कूल के अध्यापकों की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग से बच्चों ने यह सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए समर्पण और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। उन्हें अपने सपनों के प्रति दृढ़ रहने और प्रतिबद्ध रहने के लिए प्रोत्साहित करें। बच्चों को सिखाएं कि उनमें कड़ी मेहनत और लगन से अपना भविष्य बनाने की शक्ति है।