Haryana/Alive News : हरियाणा बोर्ड नेकक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल 95.22% छात्रों नेपरीक्षा मेंसफलता हासिल की है। जो छात्र दसवीं की परीक्षा मेंशामिल हुए हैंवेआधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in व bsehexam.org पर जाकर नतीजेचेक कर सकतेहैं।हरियाणा बोर्ड 10वीं 2024 रिजल्ट चेक करनेके लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थकी जरूरत होगी।
हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजों की घोषणा बीएसईएच अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव. द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस मेंकी गई है। कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 मेंकुल 2,86,714 छात्र उपस्थित हुए, जिनमेंसे 95.22% छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा पास की है।