November 24, 2024

गुजरात शिक्षा बोर्ड का कारनामा, एक छात्रा को 200 के पेपर 212 और 211 नंबर दिए

Gujrat/Alive News: गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं, लगभग सभी बोर्ड के एग्जाम खत्म हो चुके हैं और अब रिजल्ट्स का दौर जारी है। ऐसे में यूपी, झारखंड, तेलंगाना, बिहार और भी कई सारे बोर्ड के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं।इसी बीच गुजरात के एक प्राइमरी स्कूल के रिजल्ट में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्राइमरी स्कूल की छात्रा को अजीब और चौंकाने वाले अंक मिले हैं, जिसके बाद वहां की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

दरअसल, गुजरात के दाहोद के एक प्राइमरी स्कूल की छात्रा वंशीबेन को प्राइमरी परीक्षा के परिणामों में दो सब्जेक्ट्स में 200 में से 211 और 200 में से 212 अंक मिले हैं। छात्रा वंशीबेन ने जब अपना रिजल्ट देखा तो वो हैरान रह गई, उन्हें गुजराती में 200 में से 211 जबकि गणित में 200 में से 212 अंक मिले हैं।

इसके बाद चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा वंशीबेन ने इसकी जानकारी अपने स्कूल में दी, तब स्कूल ने माना कि रिजल्ट में अंको के मूल्यांकन को लेकर भारी भूल हुई है। इसके बाद रिजल्ट अपडेट किया गया, जिसमें वंशीबेन को 1000 में से 934 अंक मिले हैं, वहीं स्कूल प्रशासन ने कहा कि भविष्य में ऐसी कोई गलती ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।