January 14, 2025

मोदी के जन्मदिवस पर विपुल गोयल ने बांटी मिठाईयां

Faridabad/Alive News : कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने मननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर वासु पब्लिक स्कूल, सैक्टर-17 में बच्चों को किताबें, फल और मिठाई बांटकर जन्मदिन मनाया और नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की कामना की।

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। आज युवा, महिला एवं बाल विकास, कृषि, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में प्रभावी योजनाओं की शुरूआत की गई है आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है।

इस अवसर पर विपुल गोयल ने उपस्थित लोगों और विशेषकर युवा शक्ति से नरेंद्र मोदी के देश को विश्व के मानचित्र पर अलग पहचान दिलाने के सपने को पूरा करने में सहयोग करने का आव्हान किया।