December 27, 2024

उपमंडलाधीश शिखा अंतिल ने किया एल-1 में शराब स्टोक का औचक निरीक्षण

Faridabad/Alive News: उपमंडलाधीश शिखा अंतिल ने जिलाधीश विक्रम सिंह के दिशा-निर्देश पर शनिवार सायं आगरा मार्ग बनाए गए एल-1 में शराब स्टोक का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों को  दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए शराब के स्टॉक की पूरी निगरानी रखना सुनिश्चित करें। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार आदर्श आचार संहिता के दौरान अवैध शराब तस्करी पर पूरी निगरानी रखना सुनिश्चित करें।