January 16, 2025

पत्थर को भी पिघला सकती है युवा ताकत : धर्म राव

Faridabad/Alive News : राजस्थान कांग्रेस के युवा नेता संजय यादव का आज फरीदाबाद सैक्टर-37 मार्किट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जन्मदिन मनाया। इस मौके पर संजय यादव के जन्मदिन के अवसर पर केक काटा गया।

मार्किट कमेटी के प्रधान धर्म राव ने कहा कि युवा वह ताकत है जो कि पत्थर को भी पिघला सकती है इसीलिए आप सभी एकजुट होकर देश व प्रदेश की उन्नति में अपना अहम योगदान दे, ताकि हमारा देश फिर से सोने की चिडिय़ा बन सके और इस देश को विदेशो में भी जाना जाये।

उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने व्यस्त जीवन में कुछ समय अवश्य ही समाजसेवा के लिए निकालना चाहिए। मार्किट कमेटी की हर समस्या का समाधान करना ही मेरा पहला ध्येय है और इसके लिए मैं सदैव प्रयासरत रहूुंगा।

इस अवसर पर राहुल यादव, श्याम देव यादव, रविन्द्र यादव, अखिलेश यादव, सुरेन्द्र आनन्द, गजेन्द्र यादव, राशिद खान, प्रदीप अधाना, चौ. विकास प्रधान, तरूण चौधरी, अश्वनी सीकरी आदि सैक्टर-37 मार्किट कमेटी के सदस्य व युवा उपस्थित थे।