December 27, 2024

चोरी की स्कूटी खरीदने वाले आरोपी को अपराधा शाखा की टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: अपराध शाखा एनआईटी प्रभारी की टीम ने चोरी के वाहन खरीद कर प्रयोग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी स्कूटी को किसी व्यक्ति से 15000 रूपए में खरीदकर लाया था ।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी साहिल मुकदम पुर पार्ट 2 दिल्ली का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से आरोपी को गोल चक्कर सूरजकुण्ड रोड से काबू किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने स्कूटी को किसी व्यक्ति से 15000रूपए में चलाने के लिए खरीदा है।

स्कूटी के संबंध में जांच करने पर पता चला की स्कूटी दिल्ली से चोरी है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर स्कूटी को कब्जे में लिया गया है। आरोपी गूगल पे में नौकरी करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।