January 16, 2025

श्री धार्मिक लीला कमेटी बाली-सुग्रीव युद्व अभिनय पर बहाया पसीना

Faridabad/Alive News :  श्री धार्मिक लीला कमेटी में बाली-सुग्रीव युद्व पर कलाकारों ने अपने अभिनय पर खूब मेहनत करते हुए पसीना बहाया । बाली के रोल में नरेश चावला और सुग्रीव के रोल में अमित नागपाल ने अपनी कला को रिर्हसल करके निखारा ।

बाली के संवाद बोलने का जोश उनके अभिनय का प्रमुख सहायक है तथा सुग्रीव का वानरों की तरह कूद-कूद कर अपने संवाद बोलना इस बार दर्शकों को खूब आन्नदित करेगा ।

निर्देशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि इस बार बाली व सुग्रीव के युद्व पर हम बहुत मेहनत कर रहे है ताकि दर्शकों को युद्व असली तरह लगे और अलग तरह का भी लगे इसके लिये दोनो कलाकार वानरों जैसे युद्व की कला पर जा़ेर दे रहे हैं ।