December 27, 2024

गठबंधन टूटने पर सदन में मनोहर लाल पर तंज कसते हुए बोले एनआईटी विधायक

Chandigarh/Alive News: नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा में विधायक नीरज शर्मा ने सरकार के विरोध में मनोहर लाल पर बोलते हुए कहा कि”नारी सताई तो तीन मीटे, जिनमें रावण, कौरव, कंस और ब्राह्मण सताए सब मीटे धन, वैभव और अंश।

निर्दलीय विधायकों को लेकर सदन में क्या बोले विधायक-
सदन में विधायक ने कहा कि गठबंधन टूटने के बाद निर्दलीय विधायको में काफी उम्मीद जगी है। लेकिन सरकार के बनने के बाद ऐसा ना हो कि इनकी स्थिति शेर से शेरू के जैसी जो जांए।
विधायक नीरज शर्मा ने सदन में सरकार को चेतावनी देते कहा कि अभी तो भाजपा के पास संख्या बल है जो सरकार बना रहे है। लेकिन जब जनता के बीच में वोट मांगने जाऐंगे तो पता चलेगा कैसे जनता लाई पैंशन कट के बाद लाईनों में बनवाने के लिए लगी है, तो कोई परिवार पहचान पत्र नही बने से परेशान है।

पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए सदन में क्या बोले विधायक-
इतना धंमड भी अच्छा नही होता, पद पर रहते हुए उन्हें एक सरकारी कार्यक्रम में जाने से रोक दिया, लेकिन प्रभु की लीला देखो इनको कहा-कहा जाने से रोक दिया।