December 26, 2024

शिखा आंतिल ने संभाला एसडीएम फरीदाबाद का कार्यभार

Faridabad/Alive News: वर्ष 2016 बैच की एचसीएस अधिकारी शिखा आंतिल ने गुरुवार को एसडीएम फरीदाबाद का कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले वह फरीदाबाद में ही नगर निगम के ओल्ड जोन की संयुक्त आयुक्त के पद पर कार्यरत थी। इससे पहले वह एसडीएम झज्जर, एसडीएम खरखौदा व झज्जर में जिला परिषद की सीईओ के पद पर भी नियुक्त रह चुकी हैं। एसडीएम पद पर ज्वाईनिंग के बाद उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को प्रदान करना है।