November 17, 2024

गांव-गांव में प्रचार-प्रसार की टीमें बनाए जेजेपी कार्यकर्ता – डॉ. अजय सिंह चौटाला

Faridabad/Alive News: जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर जेजेपी जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि जेजेपी ‘मिशन 2024’ के तहत लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में निरंतर जनसंपर्क अभियान, रैलियां कर रही हैं।

अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी बूथ स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए भी काम कर रही है, इसके लिए पार्टी द्वारा बूथ सखी, बूथ योद्धा कार्यक्रम गति पर हैं। बुधवार को जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला तोशाम हलके में जनसंपर्क अभियान के तहत गांव रिवासा, सांगवान, किरावड़, भूटाना व खानक में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी संगठन दिन-प्रतिदिन मजबूत हो रहा है और नए लोग पार्टी से जुड़ रहे है, यह सब जेजेपी की जनहितैषी नीतियों और कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण संभव हो रहा है। डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी जननायक चौ. देवीलाल के सोच और सिद्धांतों की पार्टी है।

उन्होंने कहा कि जेजेपी कार्यकर्ता मिलकर पार्टी की नीतियों व कार्यों को हर गांव व हर घर तक पहुंचाने के लिए गांव-गांव में प्रचार-प्रसार की टीमें बनाएं। दौरे के दौरान अजय चौटाला जेजेपी कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए और उनका हालचाल जाना। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वे आगामी चुनाव की तैयारियों में कोई कोर-कसर न छोड़े। विभिन्न गांवों में पहुंचने पर जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का ग्रामीणों द्वारा फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया।