Faridabad /Alive News: संजय इंक्लैव स्थित शिक्षा मंदीर कॉनवेंट् स्कूल मे फरीदाबाद 86 के अन्तर्गत आने वाले सभी मंदिरों के प्रतिनिधियों के साथ महाशिवरात्रि के पर्व की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। यह मीटिंग शिक्षाविद् एवं समाजसेवी आदरणीय नंदराम पाहिल जी के नेर्तत्व में और कुमाऊँ भ्रात् मंडल के प्रधान श्री बालम जी की अद्यक्षता मे की गई। इस मीटिंग में सभी मंदिरों की तरफ से बहुत से सकरात्मक सुझाव आये और सभी ने अपने पूर्ण सहयोग के साथ इस बार इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।
इस मीटिंग में कुमाऊँ मन्दिर से बालम , दीबा मन्दिर से सतेंद्र सिंह रावत , प्राचीन राधा कृष्ण मन्दिर के प्रधान अशोक मथुरिया के नेर्तत्व में आयी हुई टीम मे राघव , फौजी साहब, धर्मेंद्र , खाटू श्याम सेवा ट्रस्ट के प्रधान विनोद , साईं उमँग समिति के प्रधान ज्ञान सिंह , जन सेवा पूजा समिति के प्रधान संतोष झा एवं वैधनाथ झा , नीलकंठ म्युजिकल् ग्रुप से राजकुमार , शिव शक्ति मन्दिर से राघवेंद्र जी, सनातन धर्म मन्दिर से धर्मवीर , प्राचीन बालाजी मन्दिर से बाल किशन , राम मन्दिर से टेकचंद , माता वैष्णों देवी मन्दिर से पुनीत , दुर्गा मन्दिर से राजू त्यागी , जाट धर्मशाला से महेश चंद , ठाकुर समाज से विजयपाल , समाजसेवी श्री जय भगवान्, और इस यात्रा के मुख्य संचालक योगाचार्य श्री रतनलाल जी मौजूद रहे।