December 26, 2024

क्राउन प्लाजा मॉल में मनाया गया गणतंत्र दिवस, बच्चों ने सिंगिंग कर उठाया खूब लुफ्त

Faridabad/Alive News : सेक्टर 15A स्थित क्राउन प्लाजा मॉल में गणतंत्र दिवस पर बच्चों के लिए इवेंट का आयोजन किया गया। इस इवेंट को लेकर क्राउन प्लाजा की माल मैनेजर निशा विज ने बताया कि क्राउन प्लाजा मॉल में समय-समय पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं। इसी कड़ी में गणतंत्र दिवस पर भी खासकर बच्चों के लिए एकइवेंट आयोजित किया गया।

जिसमें बच्चों ने एंकर ईशा के साथ खूब जम कर मस्ती धमाल किया और डांस और सिंगिंग का भी मजा लिया और खूब लुफ्त उठाया। इस अवसर पर बच्चों के लिए कई रोचक गेम्स का भी आयोजन किया गया इस इवेंट में मॉल स्थित सरोल ऑप्टिकल और हबीब सैलून ने भी हिस्सा लिया। निशा ने बताया कि इस इवेंट का आयोजन क्राउन प्लाजा के मालिक आर. एस. गांधी और जे.पी गुप्ता के निर्देश अनुसार किया गया।