Faridabad/Alive News:सेक्टर 12 स्पोर्ट्स कंपलेक्स में स्थित द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की बॉक्सर तनीषा लंबा ने 19 जनवरी से 23 जनवरी तक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी,जालंधर में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता । ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी 52 से 54 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल मैच में तनीषा लांबा ने गुरु काशी विश्वविद्यालय की तनु को 3 – 2 स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक हासिल कर ,23 फरवरी से 28 फरवरी तक गुवाहाटी में होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की नेहा व तनीषा लांबा ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स गुवाहाटी के लिए क्वालीफाई किया है तथा हर्ष नगर, कृष कंबोज, करण सिंह सेन, दीप तेवतिया ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, सिक्किम के लिए क्वालीफाई किया है।
तनीषा लांबा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत सारे पदक हासिल किए हैं व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए 2021 मे जॉर्डन में हुई एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीतकर भारत देश का नाम रोशन किया था ।
द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की स्थापना ओलंपियन व अर्जुन अवॉर्डी हरियाणा पुलिस में कार्यगर्त डीएसपी जय भगवान वह अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर डॉ राजीव गोदारा के द्वारा 2013 में की गई थी व इस क्लब ने हर्ष गिल, अनुपमा, हिम्मत सिंह, हर्ष गहलोत, हर्ष शर्मा, तनीषा लांबा, माही सिवाच, अमनदीप जैसे कई अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर निकाले हैं, तथा इसी क्लब के बच्चे हरियाणा पुलिस ,रेलवे तथा आर्मी मे गवर्नमेंट जॉब में कार्यगर्त हैं। इन्हीं अचीवमेंट्स को देखते हुए हरियाणा सरकार के द्वारा द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब को सरकारी खेल नर्सरी दी गई और इसी नर्सरी के कई बच्चे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फरीदाबाद जिले का नाम रोशन कर चुके हैं