November 17, 2024

राजकीय विद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन

Faridabad/Alive News:एनआईटी स्थित स्थानीय राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अर्जुन अवार्डी नेहा राठी,इन्चार्ज दुर्गा शक्ति एप ने स्कूल की किशोरियों को आत्म-रक्षा के गुण सिखाये एवं लड़कियों को खेल कूद को लेकर प्रोत्साहित किया गया।

वहीं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया CSR से रंजना टंडन, विनोद कुमार एवं महिला एवं बाल विकास विभाग से मंजू श्योरान द्वारा स्कूल में पढ़ रही किशोरियों को 450 मासिक धर्म स्वच्छता किट जिसका लक्ष्य मासिक धर्म स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना,मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं को तोड़ना और मासिक धर्म स्वच्छता उत्पादों तक पहुंच को बढ़ावा देना है।

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में मासिक धर्म के समय पर लिए जाने वाले पोषण व साफ़ सफाई के बारे में जानकारी प्रदान की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मंजू श्योरन ने कार्यक्रम में आने के लिए सभी स्वागत करके आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया गया।वहीं पीओसीएसओ/ POCSO की जानकारी देते हुए बतौर वक्ता गरिमा तोमर, बाल संरक्षण अधिकारी ने सभी बच्चों को पोस्को एक्ट POCSO Act, 2012 के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया तथा गुड-टच, बैड-टच बारे अवगत करवाया।

कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भी वितरित किये गए। साथ ही जिन छात्राओं ने दसवीं व बारहवीं में पढाई में अव्वल स्थान पाया है उन्हें और जिन छात्राओं ने खेलों में अच्छा स्थान प्राप्त किया है, उन्हें भी पुरस्कार दिए गए। सभी किशोरियों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ के ब्रोशेर, पम्फेलेट्स तथा कप वितरित किये गए। कार्यक्रम में पौधारोपण भी किया गया।