November 17, 2024

1000 दिन में 300 शहरो को भर्मण करेंगे फरीदाबाद के प्रांशु अरोड़ा, पढ़िए

Faridabad/Alive News: : इंस्पायर द नेशन 2.0 में देश के युवाओं को अपने जुनून के प्रति प्रेरित करने के लिए फरीदाबाद के प्रांशु अरोड़ा दूसरी बार भारत की यात्रा करेंगे, इस बार 1000 दिनों के लिए 300 शहरो को भर्मण करेंगे, यह कार्यक्रम 24 जनवरी 2024 से शुरू होकर 20 अक्टूबर 2026 तक चलेगा। फरीदाबाद से शुरू होकर यात्रा, दिल्ली, मुंबई लखनऊ बैंगलोर, चंडीगढ़, कश्मीर, लद्दाख, नार्थ ईस्ट, दक्षिण भारत के हर शहर तक जाएगी।

इसे दो कार्यसूची में विभाजित किया गया है। सबसे पहले, सेमिनार और वेबिनार पर विभिन्न आयोजन किये जायेंगे, जिसमे छात्रों को फ्री करियर कॉउंसलिंग दी जाएगी दूसरा म्यूजिक में जिन प्रतिभाओ की अनदेखी हुई है या म्यूजिक में संघर्ष कर रहे है उनको मोटीवेट करना जिससे वे अपने सपने को साकार कर सकें। प्रांशु अरोड़ा पेशे से स्व उधमी और संगीतकार है, और वर्तमान में फर्स्ट एडू इंडिया और डिजी विस्टा का नेतृत्व कर रहे है ।

इंस्पायर द नेशन 2.0 – हम इसे एक राष्ट्रीय आंदोलन बनाने के लिए अपनी बातचीत के हर स्तर पर सहयोग कर रहे हैं, जिसमे हमारा लक्ष्य संगीतकारों और म्यूजिक से जुड़े लोगो को जोड़ना जिसे एक साझा मंच तैयार किया जा सके।हमारी कोशिश है कि आप इस परोपकारी आंदोलन में शामिल हों और अपने जीवन को सार्थक बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें ताकि आपका योगदान पूरी दुनिया में गूंजे।