January 18, 2025

तरूण स्कूल में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

Faridabad/Alive News : पल्ला स्थित तरूण निकेतन पब्लिक स्कूल में आज शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूली छात्रों ने कविताओं और नाटक के द्वारा सभी को शिक्षक के महत्व के बारे में बताया। इसके साथ ही आधुनिक शिक्षा पद्धति और प्राचीन शिक्षा पद्धति के बीच के अंतर को बहुत ही सुन्दर ढग़ से दिखाया गया।

इसके साथ ही दो नन्ही परियों ने शिक्षकों के प्रति अपने भावों को एक कविता के माध्यम से व्यक्त किया और छोटे-छोटे बच्चो ने ‘हे माता-पिता गुरुवर मेरे ………’ पर नृत्य प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।

tarun school

वहीं स्कूल की वाईस प्रिंसीपल स्वाती तंवर ने सभी अध्यापको को टीचर-डे की बधाई दी और छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि टीचर का सदैव सम्मान करना चाहिए और उनके बताए मार्ग पर चलकर कामयाबी हासिल करनी चाहिए।

वहीं कार्यक्रम के अंत में राधा तंवर ने बच्चो को शिक्षक दिवस के बारें में बताते हुए सब अध्यापकगणों को शिक्षक दिवस की बधाई दी।