November 17, 2024

22 पुलिसकर्मियों को चुना “हीरो ऑफ द वीक”, प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

Faridabad/Alive News: हीरो ऑफ द वीक के रूप में इस बार 22 पुलिसकर्मियों को चुना गया है जिसमें क्राइम ब्रांच, मिसिंग सेल, फरीदाबाद सेंट्रल, एनआईटी तथा बल्लभगढ़ तीनों जॉन के थाना व चौकी तथा यातायात में तैनात पुलिस कर्मचारी शामिल है।

क्राइम ब्रांच-

क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 में तैनात ASI विक्रम द्वारा आरोपी रवि मुजेडी को फतेहपुर बेरी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 13 अक्टूबर को पाली गांव में अनुज के घर अवैध हथियार से फायरिंग की थी। आरोपी रवि मुजेडी ने अपने अन्य साथियों को पिस्तौल लाकर दी थी। जिसमें से दो आरोपी गिरफ्तार कर 2 पिस्तौल बरामद की जा चुकी है। आरोपी से वारदात में प्रयोग गाडी बरामद की गई है। आरोपी पर पूर्व में हत्या, हत्या के प्रयास, धोखाधडी के 10 मामले दर्ज है।

पीओ स्टाफ सेक्टर-14 में तैनात में EASI धारा सिंह के द्वारा थाना एनआईटी में वर्ष 1998 में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में 25 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी रज्जाक(62) को पचानका गांव पलवल से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वर्ष 1998 में एक नकली सोने की ईंट को 2 लाख रुपए में बेचने की वारदात को अंजाम दिया था

बल्लभगढ़ जोन

थाना सदर बल्लबगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही वीरपाल व महिला मुख्य सिपाही अंजू द्वारा 17 दिसम्बर को घर से लापता 13 वर्षीय लडकी को मध्यप्रदेश से बरामद कर परिजनों के हवाले किया है। नाबालिंक लडकी अपने घर से बिना बताए निकल गई थी जिसका मामला थाना सदर बल्लबगढ़ में दर्ज किया गया था जिसमें लडकी के परिजनों ने इस्टाग्राम पर किसी से बात करने के बारे में बताया था। इस संबंध में पुलिसकर्मियों ने तकनीकी सहायता से पता लगया जिसका पता दिल्ली का लगा जहां पर पुलिस टीम ने रेड कर पता किया तो काफी तलाशी के बाद लडकी के मध्य प्रदेश में होने बारे सूचना मिली जहां से लडकी को सकुशल बरामद कर हवाले परिजनों के किया गया है।

एनआईटी जोन

थाना कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह तथा सिपाही संदीप द्वारा वेल्डिंग वायर का सामान, नाम बदलकर खरीदने वाले 2 आरोपियो प्रकाश और राहुल को गिरफ्तार किया है। आरोपियो ने पीड़ित बिरेन्द्र से 15 लाख 64 हजार रुपए का माल खरीदा था तथा पैसे के नाम पर 30 दिन के बाद चेक दिया था। आरोपियो के अन्य साथी सुधीर ने भी बिरेन्द्र बैनिवाल से 10 लाख रुपए का माल खरीद बाया था। उसने भी 30 दिन का चेक दिया था। आरोपियो ने वेल्डिंग वायर के माल को जयपुर में कम रेट पर बेच दिया था जिसका बिरेन्द्र बैनिवाल को पता चल गया था जिसकी बिरेन्द्र बैनिवाल ने अपनी शिकायत थाना कोतवाली में दी जिसपर जांच के बाद मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने आरोपी प्रकाश और राहुल को जयपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से 11 लाख रुपए बरामद किए जा चुके है। आरोपी राहुल ने नाम बदल कर वेल्डिंग वायर खरीदे थे।

सेन्ट्रल जोन-

पुलिस चौकी सेक्टर-15ए में तैनात मुख्य सिपाही मनोज द्वारा लडाई झगडा के 3 मामले आईपीसी 160 के तहत दर्ज कर किए गए है। आरोपी ने जुआ खेलने वाले आरोपियों को भी पकडकर मुकदमा दर्ज किया है। इसके आलाव पीओ/ बेल जम्पर चल रहे 3 आरोपियों को अलग- अलग मामलों में गिरफ्तार किया है। मुख्य सिपाही के द्वारा घर से लापता 19 वर्षीय लड़की को मात्र 2 दिन में तकनीकी सहायता से बरामद किया है। इसके साथ ही मुख्य सिपाही के द्वारा क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 को सूचना देकर 3 अवैध हथियार बरामद करवाए है जिसमें एक अवैध हथियार थाना बीपीटीपी व् 2 थाना सेंट्रल एरिया के शामिल है।

थाना सेंट्रल में तैनात सिपाही पवन वार्ड प्रहरी के रूप में तैनात है। पुलिसकर्मी द्वारा गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर 11.27 ग्राम स्मैक आरोपी सोनू से बरामद की गई है। आरोपी यह स्मैक दिल्ली से लेकर आया था। आरोपी के खिलाफ इससे पहले एनडीपीएस का एक मुकदमा पहले भी दर्ज है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने करीब 3 घंटे तक पीछा किया और मौके से आरोपी को अवैध नशे सहित गिरफ्तार करवाने में सफलता हासिल की।

यातायात पुलिस-

यातायात पुलिस में तैनात ईएसआई द्वारका प्रसाद, एसपीओ नरेश, होमगार्ड अकरम तथा होमगार्ड निशार खान द्वारा 37 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सुचना प्राप्त हुई कि गाड़ी नंबर DL 9CX 7685 में अवैध शराब भरी हुई है जिसको ईएसआई द्वारका प्रसाद और उनकी टीम ने बडखल चौक पर ट्रैफिक रुकवाकर उपरोक्त गाड़ी चालक को रुकने का इशारा किया जो ड्राईवर गाड़ी को फुटपाथ में टक्कर मारकर गाड़ी छोड़कर भाग गया। गाड़ी को चेक करने पर उसमे से 37 पेटी शराब बरामद हुई।