November 23, 2024

किडनी की पत्थरी से बचाव के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये फूडस

Lifestyle/Alive News: किडनी हमारे एक्सक्रेटरी सिस्टम का एक अहम हिस्सा है, जो ब्लड को फिल्टर कर, हमारे शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर करता है। ब्लड फिल्टर करने के बाद यह टॉक्सिन्स को यूरिन के साथ बाहर निकालता है। अगर इसके कार्य में कोई बाधा आ जाए, तो हमारे शरीर के वेस्ट प्रोडक्ट्स हमारे ब्लड में ही रह जाएगा, जिस कारण से कई बीमारियां हो सकती हैं। हमारी लाइफस्टाइल, अधिक वजन या अन्य किसी बीमारी की वजह से किडनी में स्टोन्स हो सकते हैं, यह कंडिशन काफी दर्दनाक हो सकता है। दरअसल, किडनी स्टोन्स मिनरल्स और सॉल्ट के साथ इकट्ठा होकर, लंप बनाने की वजह से होता है। ये रेत के दाने जितने छोटे होने से लेकर टेनिस बॉल जितने बड़े भी हो सकते हैं।

ब्रोकली
ब्रोकली में ऑक्सेलेट की मात्रा कम होती है, जो किडनी स्टोन की सबसे बड़ी वजह होते हैं। इसलिए किडनी स्टोन से बचाव में ब्रोकली काफी फायदेमंद हो सकती है। इसके अलावा यह 90 प्रतिशत पानी से बना होता, जो किडनी के लिए इसे लाभदायक बनाता है।

तरबूज
तरबूज में पोटेशियम की मात्रा अधिक होती है, जो ऑक्सेलेट को स्टोन का रूप नहीं लेने देता। इसलिए तरबूज खाने से किडनी स्टोन से बचाव हो सकता है। साथ ही, पानी की मात्रा अधिक होने की वजह से यह किडनी के लिए काफी फायदेमंद होता है।

दही
दही में कैल्शियम की मात्रा अधिक होती है, जिस कारण से यह ऑक्सेलेट के साथ पेट में ही बाइंड हो जाता है, और किडनी में स्टोन्स का खतरा काफी कम हो जाता है। इसके अलावा, दूध और चीज भी काफी फायदेमंद हो सकते हैं।

संतरा
संतरा सिट्रिक एसिड का खजाना होता है, जो किडनी स्टोन से बचाव करने में मदद करता है। इसके साथ ही, नींबू खाना भी किडनी के लिए काफी फायदेमंद होता है।