November 17, 2024

गीता जयंती महोत्सव का एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर सेक्टर-12 में भव्य आयोजन

Faridabad/Alive News:डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि शुक्रवार को प्रातः 11 बजे हरियाणा के उच्चतर शिक्षा, परिवहन और खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर सेक्टर-12 में भव्य आयोजन के साथ शुभारंभ करेंगे। 

इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा, विधायक राजेश नागर, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक नयनपाल रावत और विधायक नीरज शर्मा मौजूद रहेंगे। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में 23 दिसंबर को हजारों बच्चे एक साथ गीता के श्लोक का उच्चारण भव्य आयोजन करेंगे। डीसी विक्रम सिंह ने वीरवार को दोपहर बाद दो दिवसीय 22 व 23 दिसंबर को दो दिवसीय गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर कन्वेंशन हाल का जायजा लिया। जहां उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आज गीता जयंती महोत्सव में  सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। वहीं शनिवार को सेमिनार व शोभा यात्रा का जाएगा आयोजन किया जाएगा।

जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। गीता जयंती समापन समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे। समापन अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा, विधायक राजेश नागर, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक नयनपाल रावत और विधायक नीरज शर्मा मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव का 22 दिसम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दो दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का भव्य शुभारंभ होगा। जहां लोक कलाकारों और स्कूली बच्चों द्वारा गीता जयंती महोत्सव में अपनी-अपनी बेहतर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। वहीं दूसरे दिन श्रीमद्भगवद्गीता पर सेमिनार के आयोजन के दौरान वक्ता गीता पर अपने-अपने विचार रखेंगे। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन औद्योगिक नगरी में दोपहर को शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा सेक्टर -17 से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर सेक्टर-12 पहुंचेगी। इसके साथ सांस्कृतिक संध्या के समापन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।                                                                              

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि गीता जयंती महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, सेमिनार व शोभा यात्रा का भव्य  आयोजन आगामी 22 व 23 दिसंबर को दो दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित करें। दो दिवसीय गीता जयंती महोत्सव सेक्टर-12 स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। जहां महोत्सव में सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ सभी सामाजिक-धार्मिक संगठनों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है।डीसी विक्रम सिंह  ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य स्तरीय गीता जयंती महोत्सव कुरुक्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रत्येक जिला में भी जिला स्तरीय दो दिवसीय गीता जयंती महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। कैन्वैशन हाल में गीता जयंती महोत्सव के जायजा लेने के दौरान एसडीएम फरीदाबाद परमजीत सिंह चहल, एसडीएम बङखल अमित मान, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, नगराधीश हरिराम, डीआईपीआरओ राके राकेश गौतम सहित तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।