Faridabad/Alive News: जीवा पब्लिक स्कूल में प्राइमरी कक्षा के छात्रों के लिए एक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के प्राइमरी कक्षा के अनेक छात्रों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। छात्रों ने भारत के विभिन्न प्रांतों की लोक संस्कृति को अपने नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कियाए जिसमें विशेष रूप से राजस्थानीए पहाड़ी ;कुमाऊँद्ध पंजाबी नृत्य शामिल रहेए इसके साथ साथ छात्रों ने शास्त्रीय नृत्य कला जैसे भरतनाट्यमए कत्थक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित सभी दर्शकों को अचंभित कर दिया। छात्रों ने विभिन्न राज्यों से संबंधित आकर्षक वेशभूषा में ही नृत्य किया। प्रतियोगिता शास्त्रीय नृत्यए अर्ध शास्त्रीय नृत्य एवं लोक संस्कृति पर आधारित रही एवं प्रतिभागियों ने बड़ी कुशलता से प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य था भारत देश के विभिन्न लोक नृत्यों व शास्त्रीय नृत्यों के बारे में सभी विद्यार्थियों को जानकारी देना।
विभिन्न विषयों को देखते हुए कुछ छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया जिनके नाम इस प्रकार से हैरू. कक्षा तीसरी से रिद्धि पुंडीर श्रेष्ठ प्रदर्शन अद्वैत चौहान श्रेष्ठ प्रदर्शन गौम्या राय सुंदर लय एवं ताल काव्या बिंद्रा श्रेष्ठ परिधान प्रेक्षा ठाकुर को प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। कक्षा चौथी से अराध्या सिंह श्रेष्ठ प्रदर्शनए नव्या सुंदर ताल एवं लयए मनस्वी श्रेष्ठ प्रदर्शन निवृत्ती सिंह प्रभावशाली प्रदर्शन इन्नाया तंवर श्रेष्ठ परिधान कक्षा पांचवीं से रमनीत प्रभावशाली प्रदर्शन लावन्या मनराल श्रेष्ठ प्रदर्शन काव्या पंत सुंदर नृत्यकलाए अंजना राय श्रेष्ठ भाव.भंगिमाए अभीषा श्रेष्ठ परिधान नवदीप को श्रेष्ठ परिधान के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा कक्षा तीसरी के शिवानी लोहानी कक्षा की निहारिका एवं स्वास्तिका को पार्टिसिपेशन के लिए भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान उपाध्यक्ष चंद्रलता चौहान एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड श्रीमती मुक्ता सचदेव ने सभी छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की एवं विजेता छात्रों को बधाई दी।