January 11, 2025

न्यूजीलैंड में आयोजित जूनियर फिटनेस मॉडल में शहर के लोकेश ने मारी बाजी

Faridabad/Alive News : तिलपत गांव निवासी लोकेश शर्मा ने न्यूजीलैंड के ऑकलेंड में आयोजित पैन पेसिफिक वल्र्ड चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर फरीदाबाद का नाम रौशन किया है। चैंपियनशिप में जूनियर फिटनेस मॉडल में लोकेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 27 अगस्त को आयोजित की गई थी। इसमें 20 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था।

इसमें लोकेश ने शानदार प्रदर्शन कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। फरीदाबाद वापस आने पर विश्व ब्राह्मण संघ(डब्लयूबीएफ) ने सेक्टर 37 में लोकेश का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित अनिल शर्मा ने की। लोकेशन मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में बीटेक का छात्र है। पंडित अनिल ने बताया कि लोकेश ने शानदार प्रदर्शन का शहर का नाम ऊंचा किया है। इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।