New Delhi/Alive News: रेल मंत्रालय के तहत रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) में 61 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। वॉक इन इंटरव्यू 01 दिसंबर और 02 दिसंबर, 2023 को होने वाला है।
आरवीएनएल भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 61 रिक्तियां भरी जानी हैं। इन पदों में मुख्य इंटरफेस समन्वयक, मुख्य गुणवत्ता आश्वासन और गुणवत्ता नियंत्रण प्रबंधक, मुख्य ओएचएस और ई प्रबंधक, योजना प्रबंधक, बीआईएम प्रबंधक, वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक, स्टेशन शिफ्ट प्रबंधक, उप गुणवत्ता आश्वासन और नियंत्रण प्रबंधक,के पद शामिल हैं।
यहां होगा इंटरव्यू
इंटरव्यू रेल विकास निगम लिमिटेड, मेजेनाइन फ्लोर, थिरुमायिलाई रेलवे स्टेशन, कॉम्प्लेक्स, मायलापुर, चेन्नई- 600004 में आयोजित किया जाएगा। इंटरव्यू का समय 11 बजे से 03 बजे तक रहेगा।
आरवीएनएल भर्ती के लिए इंटरव्यू में भाग लेने वालों को सत्यापन के लिए अनुभव और जाति प्रमाण पत्र जैसे शिक्षा से संबंधित मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। वॉक-इन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को दस्तावेजों की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी जमा करनी होगी।