November 14, 2024

किसान अपने दस्तावेज विभागीय पोर्टल पर 30 तक अपलोड करें : डीसी

Faridabad/Alive News:डीसी विकम सिंह ने बताया कि जिन किसानो ने वर्ष 2023-24 में सीआरएम स्कीम में व्यक्तिगत श्रेणी के अंतर्गत 22 अगस्त 2023 तक आवेदन किया था। उन किसानों का चयन आनलाइन ड्रा के माध्यम से किया गया था। वो किसान अपने दस्तावेज विभागीय पोर्टल पर 30 नवंबर 2023 तक अपलोड करवाएं। यह दस्तावेज अपलोड़ करवाने के उपरांत सहायक कृषि अभियंता, फरीदाबाद के कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चत करें।

कृषि विकास अधिकारी (कृषि यंन्त्र) श्याम सुन्दर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन चनयित किसानों ने अपने पूर्ण दस्तावेज सहायक कृषि अभियंता, फरीदाबाद के कार्यालय में जमा करवा दिए है तथा जिन किसानों को आनलाइन परमिट प्राप्त हो गया है। वे सभी किसान उपरोक्त स्कीम के तहत अपने कृषि यंत्रो की खरीद के बिल, ई -वे बिल, लोकशन सहित किसान की मशीन के साथ में फोटो व लेजर कटिंग की फोटो विभागीय पोर्टल पर जमा करवाने है। सभी किसान अपने सुपर सीड़र मशीन पर GPS लगवाना सुनिश्चित करे।