December 25, 2024

फरीदाबाद और पलवल की टीम के बीच रस्साकशी प्रतियोगिता

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद के दशहरा मैदान में हरियाणा युवा संघ (जाट संस्था कमेटी) दवारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 11 वें खेल प्रतियोगिता का शुभआरंभ हुआ । जिसमें दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम फरीदाबाद और पलवल की टीम दोनों ने रस्साकशी प्रतियोगिता में भाग लिया । रस्साकशी के खेल में दुधौला सतपाल की टीम से बिजली बोर्ड फरीदाबाद का मैच रहा ।

पहले राउंड में दुधौला आगे रही

जिसके बाद रस्साकशी के खेल में दुधौला मनोज की टीम का मुकाबला बिजली बोर्ड पलवल के साथ मैच हुआ और पलवल व फरीदाबाद की टीम अपने रिकॉर्ड को तोड़ती हुई आगे रही 21000 हजार के मैच में फरीदाबाद बिजली बोर्ड जीती ।