November 6, 2024

स्मार्ट सिटी की सुंदरता को दाग लगा रही गंदगी, अधिकारी बेपरवाह

Faridabad/Alive News: स्मार्ट सिटी में इन दिनों जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं। जिससे आम लोगों को बेहद परेशानी हो रही है। आरोप है कि बेपरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के कारण शहर में सफाई व्यवस्था लचर हो गई है, साफ-सफाई और कूड़ा उठान नहीं होने से गंदगी का आलम है, हालात इस कदर खराब हो गये हैं कि गंदगी बीमारी का कारण बनने लगी है।

इन दिनों शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी पसरी हुई है। पिछले दिनों से धरने पर  बैठे ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के कारण साफ-सफाई का काम चौपट हो गया है। लोगों की मानें तो इकोग्रीन की गाड़ियां कूड़ा-उठान के लिए प्रतिदिन नहीं पहुंच रही हैं, जिससे हालात ज्यादा खराब हो रहे हैं। सड़कों और चौक-चौराहों पर लगे कूड़े के ढ़ेर में भोजन की तलाश कर रहे गौवंश से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। लोगों की मानें तो कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

गंदगी के बीच मनाया दीपोत्सव
सेक्टर-21 डी आरडब्ल्यूए प्रधान राकेश खन्ना ने बताया कि सेक्टर की गिनती शहर के सबसे पॉश एरिया में की जाती है, लेकिन इन दिनों सेक्टर में गंदगी और कूड़े के ढ़ेर लगे हुए हैं। इस गंदगी के बीच हिंदू धर्म के सबसे बड़े त्यौहार दीपोत्सव को मनाया गया। इसके अलावा सेक्टर-8 आरडब्ल्यूए प्रधान शिव सिंह मलिक ने बताया कि शहर की स्थिति को देखकर लग रहा है जैसे अधिकारियों ने काम करना बंद कर दिया है। नगर निगम अधिकारियों से लिखित में समस्या के समाधान की मांग की जा चुकी है, लेकिन स्थिति में कोई बदलाव नहीं हो रहा है।

इन हिस्सों में सबसे ज्यादा है दिक्कत
वैसे तो इन दिनों पूरे शहर के हालात खराब दिखाई दे रहे हैं, लेकिन सेक्टर 22 नजदीक पेट्रोल पंप, सेक्टर-21, 22, संजय कॉलोनी, जीवन नगर पार्ट-1, नंगला एनक्लेव, जवाहर कॉलोनी, मुजेसर, सारन, सेक्टर-18, सेक्टर-49, सेक्टर-37, सेक्टर-55, एनआइटी-5 सहित अलग-अलग हिस्सों गंदगी का आलम है।

निगमायुक्त ने जताई नाराजगी
शहर के बिगड़ते हालात को देखते हुए बृहस्पतिवार को निगमायुक्त ए. मोना श्रीनिवास ने शहर के अलग-अलग हिस्सों का दौरा किया। कूड़े के ढ़ेर और गंदगी को देखते हुए निगम आयुक्त के नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को जल्द समस्या के समाधान के आदेश दिये। कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद निगमायुक्त के आदेश के बाद लोगों  को गंदगी से छुटकारा मिलेगा।