January 10, 2025

 श्री धार्मिक रामलीला की रिर्हसल 4 सितम्बर से होगी आरम्भ

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद आज श्री धार्मिक लीला कमेटी की मीटिगं 5न. एम ब्लाक में र्निदेशक हरीश चन्द्र आजाद की अध्यक्षता में हुई। कमेटी के प्रधान तेजिन्द्र खरबंदा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया जो रामलीला का सारा काम काज देखेगी जिसमें सतीश नागपाल, अनिल नागपाल, गुलशन नागपाल, गाशी जी को सदस्य बनाया गया है जो अपनी-अपनी टीम का नेतृत्व करेगें।

2

निर्देशक हरीश चन्द्र आजाद ने बताया कि रामलीला की रिर्हसल 4 सितम्बर से आरम्भ होगी और रामलीला 2 अक्टूबर रामजन्म से आरम्भ होगी तथा 10 अक्तूबर को रावण वध से रामलीला का सम्मापन होगा। आज़ाद ने कहा जैसे पिछले वर्ष हमारी रामलीला में आधुनिक दृश्य दिखने से हमारी रामलीला को सर्वक्षैष्ठ रामलीला का पुरस्कार व रावण बने तेजिन्द्र खरबंदा को सर्वक्षैष्ठ रावण का पुरस्कार मिला था इन दो पुरस्कारों ने हमारा हौसला बढ़ाया है इसलिए इस बार और ज्यादा आधुनिक दृश्य व रिर्हसल में कलाकार और ज्यादा पसीना बहा कर ज्यादा पुरस्कार लेगें ।