November 18, 2024

जीवा स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली का त्योहार

Faridabad/Alive News: जीवा पब्लिक स्कूल में दीपावली का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया। जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्रों ने भाग लिया। सर्वप्रथम विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहान एवं सभी संयोजिकाओ ने विधिवत ढंग से लक्ष्मी.गणेश की पूजा की । जीवा पब्लिक स्कूल की यह विशेषता है कि विद्यालय में प्रत्येक पर्व हर्षोल्लास एवं परंपरा के अनुसार ही मनाया जाता है ताकि छात्र अपनी संस्कृति एवं परंपराओं से जुड़े रहे।

आज के कार्यक्रम में छात्रों ने भी बड़े उत्साह के साथ भाग लिया व अपनी संस्कृति एवं मूल्यों का निर्वाह करते हुए दीपावली के प्रत्येक पक्ष का वर्णन किया। छात्रों ने दीपावली का महत्व बताया कक्षा छठी की अनन्या ने अष्टलक्ष्मी स्तोत्र पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया दसवीं कक्षा के हर्षित श्रीवास्तव ने श्री राम भजन प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। प्राइमरी कक्षा के छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होने के कारण छात्रों ने ऑनलाइन ही कार्यक्रम में भाग लिया। नन्हे.मुन्ने बच्चों ने भी दिवाली के उपलक्ष्य में स्वरचित कविताएँ प्रस्तुत की और उनके मनमोहक नृत्य से सभी मंत्रमुग्ध हुए। सभी छोटे बच्चों ने रंग बिरंगे परिधान पहने। बच्चों ने सुरक्षित एवं पटाखे रहित दीपावली मनाने की अपील की। बच्चों ने सुंदर और सजे हुए दीए आपस में एक दूसरे को उपहार में दिए।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान चौहान उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहान एवं एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड मुक्ता सचदेव ने सभी छात्रों एवं अध्यापकों को दीपावली की शुभकामनाएँ दी। ऋषिपाल चौहान ने इस अवसर पर छात्रों को कहा कि हमें अपना जीवन दीपक के समान बनाना चाहिए जिस प्रकार दीपक खुद जलकर दूसरों को प्रकाश देता है उसी प्रकार हमें भी अपना जीवन दीपक के समान बनाना चाहिए।