January 11, 2025

भूड़ कालोनी में आठ लाख की लागत से आर एम सी सडक़ का शुभारंभ

Faridabad/Alive News :  केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर के सुपुत्र एवं भाजपा महामंत्री देवेन्द्र चौधरी ने भूड़ कालोनी, ओल्ड फऱीदाबाद में आठ लाख रूपये की लागत से सांसद निधि कोष से बनने वाली आर एम सी सडक़ निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया ।

इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए युवा भाजपा नेता देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि जन-जन का विकास जन-जन का सम्मान परिपाटी पर भारतीय जनता पार्टी चल रही है और चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि जनता के सुख-दुख का पूरा ध्यान रखना हम सभी का पहला कर्तव्य बनता है। उन्होंने कालोनी वासियों से कहा कि यहां की जनता को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वह 24 घण्टे में कभी भी हमारे पास आ सकती है।

इस मौके पर डॉक्टर दत्ता,अनिल नागर, पूर्व पार्षद राव महेंद्र, रविन्द्र बैसला, हरिकृष्ण चौहान, अमित मिश्रा, चिंतामणि शुक्ला, रमेश चंद्र मिश्रा, जगबीर, रविन्द्र भाटी, अनिल विकल आदि समेत कॉलोनी के गणमान्य लोग मौजूद थे ।