November 18, 2024

बिग बॉस के विजेता ने की रेव पार्टी, पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज

Delhi/Alive News: नामी यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव दर्शको के बीच चर्चा का विषय बने हुए है।हाल ही में एल्विश को नॉएडा में रेव पार्टी करते हुए देखा गया है। जिसके बाद पुलिस ने एल्विश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि पार्टी में प्रतिबंधित सांपो व विदेशी लड़कियों की एंट्री हुई है। ऐसे में पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद पार्टी में शामिल पांच लोगों को धार दबोचा है।

9 जहरीले सांपो क किया गया बरामद
नोएडा पुलिस की एफआईआर के मुताबिक एल्विश यादव की रेव पार्टी में विदेशी लड़कियों को भी बुलाया जाता था। पुलिस ने बताया कि फिलहाल एल्विश यादव अभी मामले में फरार है। पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है उनके कब्जे से 9 जहरीले सांप बरामद हुए हैं। इस मामले में एल्विश यादव समेत 6 नामजद और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अब पुलिस एल्विश यादव को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। ये नोएडा के थाना सेक्टर 49 का मामला है।

मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, एल्विश यादव फरार
पुलिस ने बताया कि इस मामले में थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा वादी (पीएफए-एनिमल वेलफेयर ऑफिसर) की तहरीर के आधार पर एलविश यादव सहित 6 व्यक्तियों के खिलाफ नोएडा सेक्टर-51 स्थित बैंक्वेट हॉल में पार्टी करने और सांपों का जहर उपलब्ध कराने के संबंध में FIR दर्ज करते हुए बैंक्वेट हॉल से 5 आरोपी- राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 9 सांप मिले हैं। इस मामले के संबंध में आगे की जांच और कार्रवाई जारी है। फिलहाल आरोपी एल्विश यादव इस मामले में फरार है।

ऐसे हुआ पूरा खुलासा
नोएडा पुलिस की एफआईआर के मुताबिक, पीएफए ऑर्गनाइजेशन में एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एल्विश यादव नाम का एक यूट्यूबर स्नेक वेनम और जिंदा सापों के साथ नोएडा-एनसीआर के फार्म हाउसों में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों वीडियो शूट करवाते हैं और गैरकानूनी रूप से रेव पार्टियां अंजाम देते हैं। जिसमें बाकायदा विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वेनम व नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं। इसके बाद पीएफए ऑर्गनाइजेशन के ऑफिसर ने एक मुखबिर की मदद से एल्विश यादव से संपर्क किया और एक रेव पार्टी ऑर्गनाइज करने को कहा तो एल्विश ने अपने एक एजेंट का नंबर देकर कहा कि इससे मेरा नाम बताकर बात कर लो।

बोतल में मिला सांप का जहर
इसके बाद जाल में फंसाने के लिए ऑर्गनाइजेशन ने एल्विश के एजेंट से एक रेव पार्टी आयोजित कराई गई जहां एजेंट अपने साथियों के समेत नोएडा सेक्टर 51 के एक बैंक्वेट हॉल में पहुंच गए। यहां इन्हें नोएडा पुलिस और वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। आरोपियों के पास से 9 जहरीले सांप और बोतल में 20ml स्नेक वेनम भी बरामद हुआ।