Faridabad/Alive News : जाट समाज फरीदाबाद की आम सभा की बैठक सेक्टर 16 स्थित किसान भवन में हुई । पूर्व निर्धारित एजेंडा के साथ हुई बैठक में जाट समाज के महासचिव एच एस मलिक विस्तार पूर्वक विस्तार जाट समाज द्वारा पिछले समय में कराए गए समाज कल्याण के लिए कार्यों और आगामी समय में किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया और सुझाव भी लिए गए। बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को 5 साल के लिए दोबारा सर्व सम्मति से चुन लिया गया।
बैठक में उपस्थित सैकड़ो सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि जयपाल सिंह सांगवान ने समाज के लिए बहुत बड़ा योगदान और कार्य किए हैं उनसे बेहतर कोई दूसरा कर ही नहीं सकता और सभी ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष जयपाल सिंह सांगवान और उनकी कार्यकारिणी को चुनते हुए पूरा भरोसा जताया और कहा कि कार्यकारिणी ने पिछले सालों में बेहतर कार्य किया है और और किए गए कार्यों से सब सदस्य खुश हैं ।
जाट समाज के अध्यक्ष जेपीएस सांगवान ने कहा कि संगठन ने जो भरोसा उन पर जताया है वह उस पर पहले की तरह खरा उतरेंगे और समाज के सभी लोगों को साथ लेकर समाज के उत्थान व विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर महासचिव एच.एस. मलिक ने जाट समाज की आय व्यय का ब्यौरा बैठक में सभी के समक्ष रखा। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जाट समाज के उत्थान व उन्नति में अपनी भागेदारी निभाने वालों को जाट समाज समय-समय पर सम्मानित कर उनका हौंसला बढ़ाएगा तथा आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान छात्रों व खिलाडियों की सहायता के लिए भी जाट समाज सदैव अग्रसर रहेगा।
बैठक में समाज द्वारा भविष्य में किए जाने वाले संभावित कार्यों पर चर्चा कर रूप रेखा तैयार करना, जाट भवन सैक्टर-3 फरीदाबाद एवं किसान भवन सैक्टर-16 फरीदाबाद के प्रबंध एवं विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जाट समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणजीत सिंह दहिया, उपाध्यक्ष सबरजीत सिंह फौजदार , सलाहकार पूर्व आईपीएस अधिकारी महेंद्र सिंह श्योराण, राज सिंह राणा, कार्यकारिणी सदस्य दिनेश रघुवंशी, नरेंद्र सिंह एडवोकेट चांद सिंह फोगाट सूरजमल , रविंद्र फौजदार ,रतन सिंह सिवाच ,मुनेश नरवाल कमल चौधरी , बिजेंद्र फौजदार, राम रतन नरवत,मुकेश तेवतिया सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य एवं सभी सैकड़ो सदस्य गण मौजूद थे ।